BBC को गुजरात याद आता है मुजफ्फरनगर नहीं


बहुत से लोग BBC की पत्रकारिता को काफी पसंद करते हैं  । मुझे भी अच्छा लगता है लेकिन कभी - कभी इसे पढते वक्त मुँह से नीकळ ही जाता है कि " ये क्या घढियापण हैं यार ! "
अभी उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहा हैं । हर न्यूज चैनल में चुनाव सम्बन्धी बातें हो रही हैं । वही BBC में गुजरात दंगों की बातें हो रही हैं । लगातार कई लेख व उससे सम्बन्धित खबर छप रहे हैं । मुझे कोई समस्या नहीं है इस समय उसके गुजरात दंगों की खबरों के चलाने से लेकिन मन में एक प्रश्न उठता है कि ये मुजफ्फरनगर दंगों की खबर क्यों नहीं चलाता ? जबकि चुनाव यूपी का चल रहा है  ।  इससे इनके चरित्र पर शक होना लाजमी है । यह तो हो नहीं सकता कि मुजफ्फरनगर दंगा उन्हे याद न हो । शायद ये BBC वाले फर्जी समाजवादी अखिलेस यादव की उन नाकामियों को दिखाना नहीं चाहता  और शायद भाजपा वाले उन्हे पसंद न हो ।