यूपी में अब केसरिया रंग

ज्योतिषों का कहना सच साबित हो रहा है कि यूपी के चुनाव परिणाम चौकाने वाले आऐंगे । किसी को ये अनुमान नहीं था कि किसी को पूर्ण बहूमत मिलेगा। लेकिन बीजेपी को मिला बहूमत तो वाकई चौकाने वाला है। हालांकि एजिट पोल भी बीजेपी के फेवर में ही था। बीजेपी 300+ पार कर गई। वहीं विपक्षी तो सदमें हैं। मायावती EVM पर सवाल उठा रही हैं क्योंकि उनके पास कहने के लिए अब कुछ बच्चा नहीं हैं। यह उनकी हतासा को ही बताता है।
हालांकि अक्सर EVM  मशीनों में वो गडबडी पायी जाती हैं जो मायावती ने आरोप लगाया।
अखिलेश जी तो अपना घर भी फोड़ दिये। इधर के ना उधर के रहे जो कांग्रेस के साथ सिर्फ 55 पर ही सिमट गए जो 300+ की उम्मीद लगाऐ बैठे थे।
यूपी और उत्तराखण्ड को तो बीजेपी ने केसरिया कर दिया ।

Comments