आईये जानते हैं विभिन्न भारतीय क्रान्तियों के बारे में

 भारत में हरित क्रान्ति के जनक स्वामीनाथन को जाना जाता हैं। हरित क्रान्ति खाद्यान उत्पादन से सम्बन्धित हैं।
नीली क्रान्ति मतस्य उत्पादन से सम्बन्धित हैं ।
जब हरित क्रान्ति हुई थी तक खाद्यानों का उत्पादन बहुत ही बड़े पैमाने हो रहा था।
श्वेत क्रान्ति जोकि दुग्ध के उत्पादन से संबंधित है। हालांकि दुग्ध उत्पादन में उत्तरप्रदेश आज भी सबसे आगे है।

Comments