वैशाली में केला अनुसंधान केंद्र स्थापित
केंद्र सरकार ने बिहार में वैशाली के गोरौल में केला अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की। केल ए की खेती को प्रोत्साहन के लिए और इसकी पैदावार बढ़ाने के लिए किया गया। उपयुक्त इकोसिस्टम के कारण ही वैशाली के गोरौल को चुना गया है। कन्द्रिय कृषि और किसान कल्याण मन्त्री राधामोहन सिंह जी का कहना है कि बिहार की मिट्टी केले की खेती के लिए उपयुक्त हे इससे बड़े पैमाने पर केले का पैदावार बढ़ाकर किसान को लाभान्वित किया जा सकता हैं। यह अनुसंधान केन्द्र देश भर तथा राज्य में केले के पैदावार कम होने के कारणों के बारे में अनुसंधान करेगा तथा केले अन्य भागों के समूचित उपयोग , विपणन तथा मूल्यवर्धन पर भी अनुसंधान करेगा।