अफसोस होगा इसे क्यों बनाया


दुनिया के सबसे ताकतवर लोकतन्त्र वाला  देश  कहा जाने वाला अमरिका का एक प्रोडक्ट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी हैं। ये राष्ट्रपति चुनाव के पहले से ही चर्चित और विवादों में रहे हैं। ये इस समय एक बार फिर चर्चा में आये हैं सोसल साइट यूजर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। मामला है अमरिका दौरे पर आई जर्मन चांसलर ऐंजला मार्केल और ट्रंप का फोटो सेसन था । इस बीच मार्केल ट्रंप से बात करने की कोशिश कर रही थी लेकिन ट्रंप जी अपने घुटनों पर हाथ रखकर बैठे रहे उनकी तरफ ध्यान भी नहीं दिया। एसा लग रहा था जैसे ट्रंप मार्केल से किसी बात पर नाराज है। यह नजारा दुनिया देख रही थी कि मेहमान का किस प्रकार स्वागत कर रहे हैं ट्रंप ।
ट्रंप महाराज को एक सलाह है कि जब 
भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी जी से जब मिले तब ऐसा ब्यवहार मत करियेगा नहीं तो भारतीयों की तादाद अमरिका में अच्छी खासी है दूबारा आप चुनाव जीतने की सोंच भी नहीं सकते।

Comments