चीनीया को अब चिड़चिड़ाने दो
भारत सरकार की ओर से आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को न्योता भेजने पर चीन को बहुते चिंता होई गवा है अरू बार बार कुकुरन के माफिक भौंक रहा हैं । तो भौंके ! ससुरा अब का उखाड़ लेगा ? दलाई लामा जी शान्ति के लिए नोबल भी पा चुके हैं और उ सरवा चीनवा उनको अलगावादी कहता है।
शाळा मसूद अजहर जईसे आतंकवादी को धर्म गुरू कहता है और दलाई लामा जैसे वैश्विक धर्म गुरू को अलगावादी कहता है। अब भारत में मोदी जी हैं मौंका पा अईसा चउका मारेंगे न कि सूजीये जाऐगा ।
Comments
Post a Comment