मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट जारी
संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2015 के लिए मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट जारी की है। 188 देशों के लिए जारी इस रिपोर्ट में भारत 131वें स्थान पर है।
वर्ष 2014 के मानव विकास सूचकांक में भी भारत का स्थान 131 ही था।
मानव विकास सूचकांक एक ऐसा सूचकांक है जो किसी देश के मानव विकास के आधार पर तय की जाती है।
इसी के द्वारा किसी देश के विकसित , विकासशील तथा अविकसित होने का पता चलता है।
Comments
Post a Comment