क्या भारत में फिर आएगा मुगल शासन

तमाम मिडिया रिपोर्ट में छपा हैं कि अमेरिकी थिंक टैंक के अनुसार भारत में 2050 तक दुनिया की सबसे ज्यादा  मुस्लिम आबादी होगी । उस समय 30 करोड इनकी आबादी हो जाएगी जबकि इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम इंडोनेशिया में लगभग 25 करोड हैं । वर्तमान में मुस्लिम हिन्दूस्तान की राजनीति में अपनी जगह तलास रहे है और कुछ राज्यों में तो निर्णायक भूमिका निभा रहे है । 2050 तक जब इनकी आबादी 30 करोड होगी तब राजनीति में इनकी पकड और मजबूत होगी और सत्ता के लिए निर्णायक हो सकते है हालाकि हिन्दूओं की आबादी इनकी तुलना में कई गुना अधिक होगी  फिर भी यह सम्भावना की जा सकती है कि इसी तरह इनकी आबादी बढती रही तो आने आने समय में पुन: मुगल शासकों का आगमन होगा।