जानिए ब्रिक्स के बारे में

वर्ष 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने मिलकर एक आर्थिक संगठन ब्रिक(BRIC) की स्थापना की ।
इसा प्रथम शिखर सम्मेलन 16 जून 2009 ई• को रूस के शहर येकटरिनबर्ग में किया गया।
2010 के सम्मेलन में इसमें दक्षिण अफ्रिका को शामिल करने की सहमति प्रदान किया गया । हालांकि यह 2011 के सम्मेलन में शामिल हुआ। उसके बाद इसका नाम ब्रिक्स [ BRICS ( Brazil, Russia, India, China an South Africa ) ] हो गया।

Comments