मनोहर गोवा के मांझी बनेंगे

गोवा में किसी भी पार्टी को बहूमत नहीं मिल पाया। वहीं कांग्रेस गोवा में सबसे ज्यादा सींटे जीतने वाळी पार्टी बनी। कल 40 सीटें गोवा विधानसभा की हैं और सरकार बनाने के लिए कमसे कम 21 सीटें चाहिए। जिसमें कांग्रेस ने 17 सीटें जीती हैं वही बीजेपी को 13 सीटें मिली हैं। और अन्य को 10 सीटें मिली हैं जो  बीजेपी को 8 सीटों पे अन्य से समर्थन मिल रहा है इस शर्त पर कि मनोहर पारिकर मुख्यमंत्री बनेंगे तो। बीजेपी इस शर्त पर 21 सीटों पर सरकार बनाने का दाबा पेस कर दी हैं। वही कांग्रेस बीजेपी से अधिक सीटें जीतने के बाद भी सरकार नहीं बना पा रही हैं। इसे ही राजनीति कहते हैं और मनोहर बन रहे गोवा के मांझी।

Comments