अखिलेस जी हमें अफसोस है
माननीय मुख्यमंत्री अखिलेस जी मीडिया के सवालों में फसते हुऐ निर्णय लिया हे कि यदि उन्हे यूप चुनाव में बहुमत नहीं मिलता हे तो वे मायावती जी के साथ मिलकर सरकार बनाऐंगे। मीडिया अपना एजिट पोल ला रही हैं इनमे वो सारे पेड मीडिया वाले भी हे जिसे आप जानते हैं। अखिलेस जी उन सवालों के जबाब दे रहे थे कि यूपी में पूर्ण बहूमत किसी को भी नहीं मिल रहा हैं तो सरकार किसी की नहीं बनी तो राष्ट्रपति शासन लगेगा । इसपर जबाब देते हुवे मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रपति शासन की अपेक्षा वो मायावती जी के साथ सरकार बनाना उचित समझेंगे।
Comments
Post a Comment