कैप्टन अरमिन्दर सिंह ने ली सीएम पद की शपथ

कैप्टन अमरिन्दर सिंह पंजाब के सीएम के रूप मे दूसरी बार शपथ ग्रहण किया। इनके मन्त्रीमण्डल में नवजोत सिंह सिद्धू और मनप्रित को भी कैबिनेट मन्त्री के रूप में शामिल किया गया। सिद्धु जी तो आस लगाए बैठे रहे कि उनको उप-मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन फिलहाल उन्हे मन्त्री बन कर ही काम चलाना होगा। अब देखते है कि कपिल शर्मा के शो में ये ताली ठोंकवाते हैं कि नहीं।  वैसे इक बात याद आई रहा है कि जब ये बीजेपी से सांसद थे तब ये अपने क्षेत्र अमृतसर से लापता हो गये थे जिससे चिंचित होकर वहाँ के युवाओं ने पम्पलेट चिपकाया था दिवारों पें। अब ध्यान देने वाळी बात इ है कि जो ब्यक्ति सांसद बनकर अपने क्षेत्र में घूमने तक नहीं जाता है वह क्या खांक पंजाब का भला करेगा। पता नहीं क्यों लोग एसे 
ओंगो को जिताते हैं।
खैर अमरेन्द्र जी शायद अच्छे साबित होंगे पंजाब के लिए।