गायत्री प्रजापति अभी भी सपा के मन्त्री हैं
नाबालिक के रेप का आरोप झेल रहे गायत्री प्रजापति को कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया हैं। 20 दिनों से पुलिस उन्हे पकड़ने की नाकाम कोशिश कर रही है । अब पुलिस के सामने भी संकट हे कि अपने माननीय मंत्री जी को कैसे पकड़े ? अखिलेश जी रोज गला फाड रहे है प्रजापति सरेन्डर कर दो सरेन्डर कर दो , लेकिन उन्हे मंत्री पद से हटा नहीं रहे हैं । अच्छा है जो ये बात राजभवन ने अब संज्ञान में ले लिया है ।