भारतीय राष्ट्र-गान के बारे में जानते हैं ये तथ्य

24 जनवरी 1950 ई• को  रविन्द्र नाथ ठाकुर द्वारा रचित  " जन - गण - मन " को संविधान सभा ने राष्ट्र-गान के रूप में स्वीकार किया।
इसके गायन पूरा होने का समय 52 सेकण्ड है तथा संक्षिप्त अवधि 22 सेकण्ड हैं।

27 दिसम्बर 1911 को कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया । उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष पं विशन नारायण दत्त थे।