पाक में भारतीय मौलवी लापता: कहीं ISI की हरकत तो नहीं


दिल्ली की हजरत निजामुद्यीन दरगाह के मौलवी पाक के लाहौर एयरपोर्ट से लापता हो गये। 16 मार्च को सुषमा स्वराज ने  इस सिलसिले में कई ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान के अधिकारीयों से उन भारतीय नागरिकों की जाणकारी मांगी हैं।
लेकिन यह हो सकता हे कि इसमें  आईएसआई की चाल हो। 

Comments