NCP का " जूते मारो आन्दोलन "
राम गोपाल वर्मा जी के एक ट्वीटवा के कारण विवाद होई गवा है।वर्मा जी ने सन्नी लियोनी का नाम लेकर एक ट्वीट किया था कि " वह चाहते हैं कि दुनिया की हर महिला , पुरूषों को उतनी ही खुशी दे जितनी की सन्नी लियोनी देती है ।"
इसके बाद वह सोशल मिडिया पर बहुते गाली खा लिये हैं । अब शरद पवार जी की पार्टी NCP ने कहा हे कि यदि वह माफी नहीं माँगते है तो उनके खिलाफ जूत मारो आन्दोलन करवाऐगी।
एक्टिविस्ट विशाखा की शिकायत पर गोवा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
Comments
Post a Comment