नीति आयोग के बारे में जानने योग्य तथ्य

1 जनवरी 2015 ई • को मन्त्रीमण्डल के प्रस्ताव के तहत योजना आयोग के स्थान पर  " राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान " ( National Institution For Transforming India ) या NITI आयोग अस्तित्व में आया।
यह आयोग सरकार के थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है। इसके अध्यक्ष प्रधानमन्त्री होगे।
यह आयोग पंचवर्षी योजनाओ के रूपरेखा के संबंध में सरकार को सलाह देने का कार्य करता।हैं।

नीति आयोग कोई संवैधानिक संस्था नहीं हैं।