Oscar award 2017 इनको मिला
26 फरवरी 2017 को अमरीका के लास ऐंजलिस के डाल्बी थियेटर में 89 वें आस्कर पुरस्कारों की घोषणा की गयी ।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मूनलाइट को मिला।
सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवार्ड केसी एफलेक(फिल्म-मेनचेस्टर बाय द सी ) को मिला।
सर्वश्रेष्ट सपोर्टींग एक्टर का अवार्ड महेर्शेला अली (फिल्म-मूनलाइट)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड एमा स्टोन(फिल्म-ला ला लैण्ड) को मिला।
सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग अभिनेत्री का अवार्ड विओला डविस( फिल्म- फेंस) को मिला।
सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म का अवार्ड द सेल्समैन को मिला।