मोदी जी छुट्टी नहीं लेते तो क्या पार्टी प्रचार PM का काम है
हमारे प्रधानमन्त्री मोदी जी कहते हैं कि वो छुट्टी नहीं लेते । मिडिया वाले भी लिखते है नो होलीडे फार मोदी , RTI में भी यही जबाब आता है । इस समय चुनाव का समय चल रहा है और मोदी जी हर रोज दो - तीन सभाऐं कर रहे हैं , अब ये तो उन शिक्षकों की तरह हो गया न जो स्कूल में अपना अटेंडेन्स लगाकर घर चले जाते हैं और अपने घर का काम करते हैं । बेवकूफ तो हम पहले भी कम न थे अब और कितना बनाऐंगे मोदी जी ।