123वां संविधान संशोधन लोकसभा में पारित

10 अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय ओबीसी कमीशन विधेयक लोकसभा में पारित किया गया जोकि यह अब तक का 123 वां संविधान संशोधन है।
इस विधेयक के पक्ष में 360 सदस्यों ने मतदान किया जबकि 2 सदस्यों ने इस विधेयक के विरोध में मतदान किया ।
इस संविधान संशोधन का उद्देश्य एक मजबूत पीछड़ा वर्ग आयोग का गठन करना है।
यह पांच सदस्यीय आयोग होगा जिसमें एक अध्यक्ष , एक उपाध्यक्ष  और अन्य तीन सदस्य होंगे जो पीछड़े वर्गो के लोगों की शिकायत सुनेंगे।
इस संशोधन के द्वारा संविधान में एक नया अनुच्छेद 338 बी जोड़ा जाऐगा जिसक द्वारा राष्ट्रीय पीछड़ा आयोग की रचना , उसके नियमों एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Comments