योगी जीवन के लाभ
यदि कोई अपना जीवन योगी की भांति जीता है तो उस अनेक प्रकार के लाभ मिलते हैं। उनका मन सदैव शांत रहने लगता है। मन में शुद्ध संकल्प पैदा होने लगते हैं। उनकी वाणी में मीठास होती है। वे सहनशीन और उदार होते हैं। योगी क मृत्यु स डर नहीं लगता । कम सोने और जल्दी सुबह जगने से विकार जीवन का अन्त हो जाता हे। योगी क सांसारिक जीवन से दूर होने के कारण उसकी आयु लम्बी होती है।
Comments
Post a Comment