इन्होनें पाया इस बार का पद्म पुरस्कार
13 अप्रैल 2017 को राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक प्रतिष्ठापन समारोह में पद्म पुरस्कारों का वितरण किये। इस मौंके पर उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी , प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी , गृह मन्त्री श्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष श्रीमति सुमीत्रा महाजन जी उपस्थित रहे।
पद्म पुरस्कार के अन्तर्गत तीन पुरस्कार पद्म विभूषण , पद्म भूषण और पद्म श्री दिया जाता है। यह पुरस्कार अपने अपने ही कार्यक्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिये दिया जाता है।
पद्म विभूषण से तीन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया , ये हैं ……
येशुदास , मध्य प्रदेश चे पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दर लाल पटवा (मरणोंपरान्त) और आध्यात्मिक गुरू सदगुरू जग्गी वासुदेव।
पद्म भूषण पुरस्कार से चार व्यक्तियों को सम्मानित किया गया , ये हैं ……
डा• देवी प्रसाद द्विवेदी , पंडित विश्व मोहन भट्ट , जैन आचार्य विजय रत्नसुन्दरसुरी महाराजा और पत्रकार चो रामास्वामी (मरणोंपरांत)।
पद्म श्री पुरस्कार 37 व्यक्तियों को प्रदान किया गया , ये हैं ……
Comments
Post a Comment