INS चेन्नई , चेन्नई को मिला
17 अप्रैल 2017 को भारतीय नौसेना के युद्ध पोत "आइएनएस चेन्नई" को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पल्नीस्वामी और पूर्वी नौसेना के कमांडर इन चीफ उपस्थिति मे चेन्नई को समर्पित कर दिया गया।
आइएनएस चेन्नई की लम्बाई 163 मीटर और चौड़ाई 17•4 मीटर है और यह 7500 टन का भार सहन कर सकता है।
यह भारत का अपने देश में ही यानी स्वदेशी तरीके से डिजाइन किया गया तीसरा विध्वन्सक युद्धपोत है।
यह युद्धपोत परमाणु , रासायनिक परिस्थितियों में भी लड़ने में सक्षम है।
इस युद्धपोत पर सतह से सतह पर मार करने वाली सुपर सोनिक ब्रम्होस मिसाईल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाईलों की तैनाती की गई है।
Comments
Post a Comment