IPL - 10 में शामिल टीम के कप्तान और कोच
IPL - 10 जो कि 2017 में शुरू हो चुका हैं । इसमें आठ टीमें भाग ले रही हैं ।
यह 5 अप्रैल से 21 मई 2017 तक चलेगा । इसके सारे मैंच भारत में ही खेलने की सम्भावना हैं।
1) गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना व कोच ब्रैड होडगे हैं।
2) मुम्बई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा व कोच महिला जयवर्धने हैं।
3) राइजिंग पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ व कोच स्टीफेन फ्लेमिंग हैं ।
4) सनराईजर्स हैंदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर व कोच टाम मूडी हैं।
5) कोलकत्ता नाइटराईडर्स क कप्तान गौतम गम्भीर व कोच जैक कैलिस
6) किंग-XI-पंजाब के कप्तान मुरली विजय व कोच संजय बांगड
7) रायल चैलेन्जर्स बैंगलूर के कप्तान विराट कोहली व कोच संजय बांगड
8) दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान जहिर खान व कोच पैडी उपटन
Comments
Post a Comment