ये हैं भारत के विश्व विरासत स्थल

ये भारत के विश्व विरासत स्थल हैं जिसे यूनेस्को( यूनाइटेड नेशंस एजूकेशनल , साइंटिफिट एण्ड कल्चरल आर्गेनाईजेसन) द्वारा विश्व विरासत स्थल सूची में सामिल किया गया है।

• चितौड़गढ़ किला , जैसलमेर किला ,  आमेर किला , कुंभलगढ़ किला , रणथंभौर किला , गागनौर किला , केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान  राजस्थान ने स्थित है।

• अजन्ता की गुफाऐं , ऐलोरा की गुफाऐं , एलीफैंटा की गुफाऐं , छत्रपति शिवाजी टर्मीनल महाराष्ट्र में स्थित है।

• फतेहपुर सिकरी , आगरा का किला , ताजमहल उत्तर प्रदेश में स्थित है।

• चोल मंदिर , महाबलीपुरम स्मारक तमिलनाडु में स्थित है।

• सूर्य मंदिर ओडिशा में स्थित है।

• लाल किला , कुतुबमिनार , हुमायूँ का मकबरा दिल्ली में स्थित है।

• खजुराहो का मंदिर , भीमबेटका की गुफाऐं , सांची का स्तूप मध्य प्रदेश में स्थित है।

• सुन्दरवन राष्ट्रीय उद्यान पश्चिम बंगाल में स्थित है।
• महाबोधि मंदिर बिहार में स्थित है।

Comments