पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

02 जून 2017 को स्वदेशी परमाणु मिसाइल पृथ्वी-2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
• यह परीक्षण चांदीपुर रेंज से किया गया।
• यह मिसाइल 500 किलोग्राम से लेकर 1000 किलोग्राम तक के सामान आसानी से ले जा सकती है।
•  इस मिसाइल को 2003 में सशस्त्र बल में शामिल किया गया था।
•  पृथ्वी-2 मिसाइल सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है।
• इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक है।

Comments