भारत के तीन इंस्टीट्यूट दुनिया के टॉप-200 यूनिवर्सिटी में शामिल हुऐ

Quacquarelli symonds द्वारा जारी टॉप-200 यूनिवर्सिटी की सूची में भारत के 3 इंस्टीट्यूट को शामिल किया गया है।

• इन संस्थानों में
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मुंबई,
आईआईटी दिल्ली और
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेगलुरु शामिल किया गया हैं।

• क्यूएस की सूची में भारत के 20 अन्य संस्थान भी शामिल हैं।

• भारत के लिए यह पहला अवसर है जब उसके तीन प्रमुख संस्थान क्यूएस की सूची में शामिल किए गए हैं।

• पिछले वर्ष ये दोनों संस्थान अच्छी रैंकिंग प्राप्त नहीं सके।

• क्यूएस ने विश्व भर की 959 सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी की सूची जारी की।
जिसमें 20 भारतीय इंस्टीट्यूट शामिल हैं।

Comments