विभिन्न प्रकार की कृषि विधियाँ

नमस्कार दोस्तों !  अलग - अलग प्रकार की खेती अलग - अलग विधियों से की जाती है । यहाँ पर हम  उन्हीं विधियों से संबंधित उन बिन्दूओं को रख रहे हैं जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछा गया है।

•  सेरीकल्चर , रेशमकीट पालन से संबंधित है।

•  एपिकल्चर , मधुमख्खी पालन से संबंधित है।

•  पिसीकल्चर , मत्स्य पालन से संबंधित है।

•  हार्टीकल्चर , बागवनी से संबंधित है।

•  पोमोकल्चर , फलों के उत्पादन से संबंधित है।

•  ओलेरीकल्चर , सब्जियों के उत्पादन से संबंधित है।

•  विटीकल्चर , अंगुर की खेत से संबंधित है।

•  हाइड्रोपोनिक्स , जल में पौधों को उगाने से  संबंधित है।

       दोस्तों !! यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताऐं। अच्छी लगी तो इसे आप सेयर करे ताकि दूसरों को भी इसका लाभ हो।

Comments

Post a Comment