रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन में जीता पहला ग्रैंडस्लैम खिताब

रोहन बोपन्ना ने कनाडा की अपनी जोड़ीदार गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल ट्राफी जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किया।
• वह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गये हैं।
•  बोपन्ना और डाब्रोवस्की की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में शानदार वापसी की।
• उन्होंने दो मैच प्वाइंट बचाकर जर्मनी की अन्ना लेना गोरेनफील्ड और कोलंबिया के राबर्ट फराह को 2-6, 6-2, 12-10 से हराया।

Comments