विभिन्न कृषि क्रान्तियाँ
नमस्कार दोस्तों ! हमारे देश में कृषि से संबंधित विभिन्न क्रान्तियाँ हुई हैं। यहाँ पर हम उन्ही " कृषि क्रान्ति " से संबंधित उन बिन्दूओं को रख रहे हैं जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछा गया है।
• हरित क्रान्ति , खाद्यान्न उत्पादन से संबंधित है।
• नीली क्रान्ति , मत्स्य उत्पादन से संबंधित है।
• श्वेत क्रान्ति , दुग्ध उत्पादन से संबंधित है।
• सुनहरी क्रान्ति , फल उत्पादन से संबंधित है।
• बादामी क्रान्ति , मसाला उत्पादन से संबंधित है।
• गुलाबी क्रान्ति , झींगामझली उत्पादन से संबंधित है।
• लाल क्रान्ति , टमाटर और मांस उत्पादन से संबंधित है।
• भूरी क्रान्ति , उर्वरक उत्पादन से संबंधित है।
• रजत क्रान्ति , अंडा उत्पादन से संबंधित है।
• पीली क्रान्ति तिलहन उत्पादन से संबंधित है।
यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताऐं। अच्छी लगी तो इसे आप सेयर करे ताकि दूसरों को भी इसका लाभ हो।
Comments
Post a Comment