पढाई में मन कैसे लगाऐ


नमस्कार दोस्तों !
कैसे हैं आप ?

क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आपका मन पढ़ाई में नहीं लगता ? आप चांहकर भी पढाई पे concentrate नहीं कर पाते हो ?  तो आइये आज हम इसी पर बात करते हैं कि आखिर पढाई में मन क्यों नहीं लग रहा !
किसी ने कहा है कि जैसा हम सोंचते हैं , हमारा शरीर वैसे ही क्रियाऐं करता है। जैसे मान लो आप किसी थियेटर में कोई पिक्चर देख रहे हो यानी इससे पहले आपके दिमाग में पिक्चर देखने का विचार आया होगा ! तभी आप निकले होंगे पिक्चर देखने !
हम पढाई करने नहीं बैठते तो इसका मुख्य कारण यह है कि हमारे दिमाग में पढाई का विचार नहीं चलता ! इसके जगह फालतु के विचार चलता रहता है और इसी में समय ब्यतित हो जाता है।
अब वो कारक हमें ढूँढना होगा जो हमारे विचारों को इस प्रकार से प्रभावित करते हैं
जैसे मोबाईल , टीवी , मित्रगण आदि। निश्चित ही यदि इन कारकों का संयमित उपयोग किया जाऐ जिससे हमारा ध्यान पढाई से भटके ना , तो हमारा पढाई में मन लगेगा।