सुबह की ये 6 आदत आपको भी सफल बना सकती है
दोस्तों ! इन 6 आदतों को बतानें से पहले मैं आपको सन 1999 ई• में ले जाना चाहता हूँ। दिसम्बर 1999 में 20 वर्ष के हेल एलराड ( Hal Elrod ) नाम के एक व्यक्ति का आफिस से घर जाते वक्त कार दुर्घटना हो गई । यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि उनकी कार एकदम नष्ट हो गई थी।
हास्पिटल में इलाज के दौरान उनकी सांसे 6 मिनट के लिए रूक गई । और वो मर गऐ !
फिर 6 मिनट के बाद ही उनकी सांसें फिर से चलने लगी । लेकिन ! वो कोमा में चले गऐ । इस दुर्घटना में उनका Brain damage हो गया था , शरीर की 11 हड्डिया टूट गयी थी।
6 दिन कोमा में रहने के बाद 7 वें दिन जब वें कोमा से बाहर आये तो डाक्टरों ने उनसे कहा कि वो अब कभी भी चल - फिर नहीं पाऐंगे।
फिर 6 मिनट के बाद ही उनकी सांसें फिर से चलने लगी । लेकिन ! वो कोमा में चले गऐ । इस दुर्घटना में उनका Brain damage हो गया था , शरीर की 11 हड्डिया टूट गयी थी।
6 दिन कोमा में रहने के बाद 7 वें दिन जब वें कोमा से बाहर आये तो डाक्टरों ने उनसे कहा कि वो अब कभी भी चल - फिर नहीं पाऐंगे।
हेल एलराड उन डाक्टरों को गलत साबित करते हुवे आज एक अन्तर्राष्ट्रीय बेस्ट- सेलिंग लेखक हैं और एक प्रखर motivatioal speaker हैं।
दोस्तों ! मरने के बाद जिन्दा होकर फिर डाक्टरों को गलत साबित कर सफलता के इस मुकाम पर वो कैसे पहुँचे ?
हेल एलराड इस बारे में बताते हैं कि कोमा से निकलने के बाद उन्होने 6 morning habbit बनाऐ। जिनको follow करके वो इस मुकाम पर पहुँचे।
दोस्तों ! हेल एलराड की the Miracle Morning पुस्तक 27 भाषाओं में प्रकाशित दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों में से एक है।
उनकी बतायी हुई वही 6 morning habbit मैं यहाँ शेयर कर रहा हूँ जिन्हे follow करके आप भी अपने जीवन में सफल हो सकते हैं।
1• # SILENCE #
सुबह जल्दी उठकर हमें अपने Mind को Relax करना चाहिऐ । बहुत लोग सुबह उठते ही Cellphone उठाकर Facebook /whatsapp आदि चलाने लगते हैं / समाचार पढ़ने लगते हैं ।सुबह उठते ही वो Tension लेने लगते हैं कि आज ये-ये करना हे वो-वो करना है आदि।
हमें ये नहीं करना चाहिऐ सुबह उठकर हमें अपने Mind शान्त रखना है । इसके लिए हम कुछ मिनट के लिए मेडिटेसन कर सकते हैं या शान्त बैठकर हवा या पंक्षियों की आवाजें सुन सकते हैं । आप प्रार्थना कर सकते हैं।
2• # AFFIRMATION #
Affirmation का मतलब होता है अपने आप से सकारात्मक बाते करना। यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसे ज्यादातर सफल लोग follow करते हैं। सुबह जब अपने आप को पूरी तरह शान्त कर लेते हैं उसके बाद अपने आपसे सकारात्मक बातें करनी होती है।
जैसे : ~ मैं बहुत मजबूत हूँ , मेरा मनोबल बहुत मजबूत है।
~ मैं कुछ भी कर सकता हूँ ! मेरे लिए कोई भी कार्य असम्भव नहीं है।
~ मैं जल्द ही अपने लक्ष्य को पा लूँगा ।
आप चाहें तो कुछ दृढ़ निश्चय भी कर सकते हैं । जैसे : मैं आज अपना समय व्यर्थ नहीं करूँगा आदि।
3• # VISUALIZATION #
Affirmation में जैसे आप सकारात्मक बातें करते हैं वैसे ही VISUALIZATION में उसे अपने मस्तिष्क में एक कल्पनात्मक चित्र बनाते हैं। जैसे कि आपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आप कल्पना करें कि आप अपने लक्ष्य को पा लिऐ हैं और लोग आपको बधाईयाँ दे रहे हैं ।इसे आप महसूस करें । ऐसा करने से आपका जो लक्ष्य हैं उसे प्राप्त करने के लिए यह आपमें जोश और जूनून को भर देता है।
4• # EXERCISE #
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन होता है। यह सभी जानते हैं। फिर भी बहुत लोग इसे नहीं करते हैं या टाल देते हैं कि चलो आज मूड नहीं है कल करेंगे । बिनभर Active and Fresh रहने के लिए आपको स्वस्थ रहना जरूरी होता है। इसके लिए जिम में ना सही तो घर पर ही आप 10 मिनट का exercise कर सकते हैं , योगा कर सकते हैं , पूस-अप कर सकते हैं ।
5• # READING #
ये 5 वीं आदत है जिसके बारे में हेल एलराड बताते हैं कि रीडिंगका मतलब यह नहीं कि आप कोई भी चीज / न्यूज पेपर वगैरह उठाकर पूरा पढ़ जाऐं। आप कोई भी ऐसी पुस्तक पढ़ सकते हैं जो आपके ज्ञान को बढ़ाऐ , जो आपके व्यक्तित्व का विकास को प्रेरित करे।
6• # SCRIBING #
Scribing का मतलब होता है Writing । आप अपने पास एक डायरी और पेन जरूर रखें । आपके दिमाग में जो भी महत्वपूर्ण विचार आते हैं उन्हें आप इस डायरी में लिखते जाऐं। ये चीजें आपको भविष्य में Improve करने में मदद करेगी।
दोस्तों ! ये सुबह की 6 आदते दुनिया के ज्यादातर सफल लोग follow करते हैं अगर आप भी सफल होना चाहते हैं तो अभी से इन 6 आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें।
[ निवेदन : दोस्तो ! अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें ताकि दूसरों को भी इसका लाभ मिलें। ]
Comments
Post a Comment