मजेदार चुटकले
©©© अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी ©©©
एक आदमी घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया । पुलिस वाले से कहा साहेब ! हमको गिरफ्तार कर लो।
पुलिस - क्यों तुमने किया क्या है ?
आदमी - अरे साहेब ! हम अपना बीवी के सरवा पे जोर से डंडा मार दिया है।
पुलिस - तो वो मर गयी क्या ?
आदमी - नहीं - नहीं ! उ बच गयी है और अब हमको छोड़ेगी नहीं।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
©©© मेरे लिए नाश्ता बना दो ©©©
सुबह सुबह पत्नी ने कहा - सुनो जी ! मेरे लिए नाश्ता बना दो। पति उठा और बाहर जाने लगा.......
पत्नी - अरे ! कहां चल दिये ?
पति - अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक लेना है।
पति वकील के घर गया और वापस आते ही नाश्ता बनाने लगा।
पत्नी - अरे ! क्या कर रहे हो?
पति - वकील बर्तन मांज रहा है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
©©© डाक्टर साहब ©©©
एक परेशान आदमी डॉक्टर के पास गया
आदमी - डाक्टर साहब ! सर बहुते दुखा रहा है ।
डॉक्टर - आपको आराम की ज़रूरत है।
नींद की गोली दे रहा हूँ , अपनी बीवी को खिला देना ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
©©© पति - पत्नी ©©©
पत्नी - जानते हो ? अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न ?
पति - लोग तुम्हे देख कर डर जाते !
पत्नी - डर क्यों जाते ?
पति - लोग कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है।
Comments
Post a Comment