Facebook पर ज्यादा Likes कैसे पायें ( How to get more likes on Facebook )
बहुत ही अजीब लगता है जब हम Facebook पर कुछ Post करते हैं और उस पर Like या Comment नहीं आते या फिर बहुत ही कम आते हैं | फिर सोंच में यह बैठ जाते है कि आखिर Likes आ क्यों नहीं रहे हैं ?
पर क्या आपने यह सोंचा है कि आपके Post पर ज्यादा Likes या Comments नहीं मिल रहे पर दूसरे के Post पर इतने सारे Likes / Comments मिल रहे हैं , इसके पीछे कारण क्या है ?
इस article में हम आपको बता रहे हैं कि इसके पीछे कारण क्या है और कुछ ऐसे सुझाव जिसे Follow कर आपभी पा सकते हैं ज्यादा Likes और Comments .
1 . कई लोग फेसबुक पर बहुत लम्बे लम्बे पोस्ट हैं जिसे कोई पढता है ही नहीं ! बस उसे देखता है और आगे बढ़ जाता है | इसलिए कोई ऐसे पोस्ट पर Like , Comments करना उचित नहीं समझता |
ऐसे में बेहतर है आप छोटा पोस्ट लिखें और कुछ मजाकिया अंदाज में लिखें | यदि फेसबुक पर किसी गंभीर मुद्दे पर लिखना चाह रहे हैं तो उस पर अपनी राय रखने के बजाय उस मुद्दे पर सिर्फ अपना सवाल बना कर छोड़ दें |
इसप्रकार के पोस्टों को लोग पूरा पढ़ भी लेते है और खुशमिजाज पोस्ट होने के कारण Likes और Comments भी करते हैं |
2 . फेसबुक प्रोफाइल फोटो लगते समय यह ध्यान जरूर रखना चाहिए की वह आकर्षक हो यानि फोटो दिखने में अच्छी लगती हो | बहुत ऐसे यूजर होते हैं अपना प्रोफाइल फोटो कोई भी - कैसा भी लगा देते हैं | जिसको कोई पसंद नहीं करता है | इसलिए प्रोफाइल फोटो का चुनाव अच्छा करें और हो सके तो उस पर थोड़ा इफ़ेक्ट डालें जिससे वह आकर्षक लगे |
३ . अक्सर लोग फेसबुक के कवर पर वह फोटो लगा देते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है पर ऐसा सही नहीं रहता | कवर के रूप में ऐसा फोटों लगाएं जो व्यक्तित्व ( personality ) को सूट करे | यदि आप फोटोग्राफी करते है तो आप फोटोग्राफी थीम का प्रयोग करें तो बेहतर रहता है |
4 . बहुत ऐसे भी यूजर होते हैं जो दिनभर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं | ऐसे यूजरस के प्रति लोगों में एक नकारात्मक छवि बनती है जिसके चलते उसको Likes , Comments नहीं देते हैं | ऐसे दिनभर में कई पोस्ट लिखने के बजाय एक या दो पोस्ट ही लिखें तो ज्यादा Likes , Comments देते हैं |
!! thanks !!
Comments
Post a Comment