ये विचार आपके जीवन को बदल सकता है ( These Thoughts may change your life )

किसी ने कहा है कि केवल पांच अच्छे विचारों को यदि अपने जीवन में आत्मसात कर लिया जाऐ तो वह एक पूरे ग्रंथालय को कंठाग्र करने से बेहतर है।
यदि हम थोड़ा - सा  एकाग्र हों और सोचें तो यह बात बिलकुल सही लगती है | हमारे विचार ही तो हमारे ऐसे शस्त्र हैं जो इस जीवन को सफल भी बना सकते हैं और असफल भी बना सकते हैं |

जब भी हमारे सामने अचानक कोई  विपरित परिस्थिति आ जाती है तो हमारे हृदय की धड़कने तेज हो जाती है  , ऐसा लगता है कि हमारा मस्तिष्क हमारा साथ नहीं दे रहा है ! ऐसी ही परिस्थिति में कभी - कभी हम ऐसा कर जाते हैं जो बाद में एहसास होता है कि ऐसा नहीं करना चाहिऐ था।
यदि कुछ अच्छे विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर लिऐ जायें तो निश्चित रूप से हम जीवन के किसी भी विपरित परिस्थिति का सामना हम सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

दोस्तों ! आज मैं ऐसे ही विचारों को इस लेख में साझा कर रहा हूँ जो हमें उर्जा देते हैं  और  प्रेरित करते हैं ।


1•   केवल मैं ही अपना जीवन स्वयं बदल सकता हूँ । कोई भी दूसरा इसे नहीं बदल सकता ।।

[ Only I Can Change My Life . No One Can Do It For Me. ]


2•   भाग्यवादी ऐसे पंगु की तरह होते हैं जो अपने पैरों पर नहीं दूसरों के कंधों पर चलते हैं। जबतक दूसरा बुद्धिमान व्यक्ति उसे उठाये रहता है , उसका जीवन किसी प्रकार चलता रहता है , आधार हटते ही वह गिरकर नष्ट हो जाता है।

[ Fatalist Are Like A Parasite Who Walk On The Shoulder Of Other , Not On Their Own Feet. Unless The Wise Man Raised Him , His Life Moves In Some Way , Whenever The Base Is Removed , They Are Destroyed And Destroyed. ]


3•   आप अपना लक्ष्य स्थिर कीजिए। किसी आदर्श के प्रति अपना जीवन लगाना चाहते हैं यह निश्चित कीजिए। तत्पश्चात उसकी पूर्ति में मन , कर्म और वचन से लग जाइए।

[   Set Your Goal . Want To Move Your Life Towards An Ideal ? Make Sure .  Then , Start Doing With His Mind , Act  And Words In His Fulfillment. ]


4•   बाहर से ज्यादा हमे भीतरी अशांति परेशान करती है | मन अगर शांत हो तो व्यक्ति दुनिया के सबसे भीड़ भरे चौराहे पर भी अध्ययन कर सकते हैं  |

[  We Disturb From Inner Turmoil Than Outside .  If Mind Is Calm , Then The Person Is Also Studying At  The   Most Crowded Crossroads Of The World . ]

5.  हम स्वस्थ रहना चाहते हैं , अच्छा दिखना चाहते हैं | पर क्या हम स्वस्थ रहने ! या ! अच्छा दिखने के लिए कुछ करते हैं , यह बात अपने आप से पूछना जरूरी है |

[  We Want To Be Healthy , Want To Look Good . But What We Do Something For Health ! Or ! Good Look . It Important To Ask Yourself . ]

Comments