मैडम तुसाद संग्रहालय ( madam Tusad Sangrahalaya )
क्या आपने मैडम तुसाद संग्रहालय के बारे में कुछ सुना है ? इसमें किस की मूर्तियां रखी जाती हैं ? और वह मूर्तियां किस चीज की बनी होती हैं ? तो आइए आज बात करते हैं हम इसी पर ........
सन 1835 में मेरी तुसाद नाम के एक मोम शिल्पकार ने मैडम तुसाद संग्रहालय की स्थापना की।
इस संग्रहालय में चर्चित व्यक्तियों की यानी पॉपुलर पर्सनालिटीज की मोम से बनी प्रतिमाओं को संग्रहित किया जाता है ।
1 दिसंबर 2017 को भारत की राजधानी नई दिल्ली में पहला मैडम तुसाद संग्रहालय खोला गया। वर्तमान में इसमें भारत समेत विश्व के 50 चर्चित व्यक्तियों की प्रतिमाओं को रखा गया है।
इसमें राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख लोगों की प्रतिमाएं शामिल है , बॉलीवुड , हॉलीवुड , खेल आदि क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को भी स्थान दिया गया है।
भारत में इसकी स्थापना भारत ब्रिटेन सांस्कृतिक वर्ष 2017 के तहत की गई है।
Comments
Post a Comment