विभिन्न खेलों में एक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या

र्तमान में कई तरह के खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाते हैं जैसे ; क्रिकेट , फुटबॉल , हाकी , कबड्डी , टेबल टेनिस इत्यादि। क्या आप जानते हैं इन खेलों में कितने खिलाड़ी भाग लेते हैं ?  विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कभी कभी यहां से प्रश्न तो उठ ही जाते हैं पर एक जनरल नॉलेज के तौर पर भी हमें यह जानना चाहिए कि इन खेलों में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है।
तो आइए जानते हैं विभिन्न खेलों में एक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या .....

  • टेबल टेनिस एवं टेनिस ➠ 1 या 2

  • पोलो ➠ 4

  • बास्केटबॉल ➟ 5

  • बॉलीबॉल ➠ 6

  • नेटबॉल / कब्बड़ी / वाटर पोलो ➠ 7

  • बेसबॉल / खो - खो ➠ 9

  • फुटबाल / क्रिकेट / हॉकी ➠ 11

  • रग्बी फुटबाल ➠ 15

ध्यान रहे ये एक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या है। खेल में कूल खिलाड़ियों की संख्या इसके 2 गुना होगी।

Comments