भारत नेट परियोजना (Bharat net pariyojana )

N.O.F.N (NATIONAL OPTICAL FIBRE NETWORK ) यानी राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क परियोजना वर्ष 2012 में शुरू की गई थी । इसी परियोजना का नाम बदलकर अब भारत नेट परियोजना कर दिया गया है।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य यह था कि देश के सभी ग्राम पंचायतों को 100 mbps की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को उपलब्ध कराया जाए।
भारत सरकार ने इस पर योजना के कार्यान्वयन के लिए भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क का गठन किया है।
इस परियोजना को दो चरणों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

पहले चरण में देश के राज्यों की 100000 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से जोड़ना
और दूसरे चरण में मार्च 2019 तक शेष डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को Optical fibre cable उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

इस परियोजना के प्रथम चरण को निर्धारित तिथि 31 दिसंबर 2017 के पहले ही पूरा कर लिया गया और दूसरा चरण 13 नवंबर 2017 से शुरू हो चुका है।

इस परियोजना को हरियाणा , केरल और कर्नाटक ने अपने पूरे ग्राम पंचायतों को cover किया है।
कर्नाटका को भारत नेट के बेहतरीन उपयोग के लिए पुरस्कृत भी किया गया है।

Comments