कैसे खोजें कंप्यूटर में पड़ी अपनी पुरानी फाइल
क्या आपको अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में पड़ी महीनों या सालों पुरानी फाइल नहीं मिल रही है ? तो परेशान मत होइए कुछ ऐसे आसान तरीके हैं जिनकी मदद से आप गुम हो चुकी फाइल्स को दोबारा देख सकते हैं।
अगर आपको फाइल का नाम याद नहीं आ रहा है तो फिर इसके एक्सटेंशन की मदद से आप इसे खोज सकते हैं।
मान लीजिए अगर आपने अपना फाइल MS Word document me सेव किया है तो इसका एक्सटेंशन (.doc /.docx) होगा।
वहीं यदि एक्सेल में सेव कियें हैं तो इसका एक्सटेंशन (.xls) होगा।
यदि कोई वीडियो फाइल है तो इसका एक्सटेंशन (.MP4) होगा और फाइल audio है तो इसका एक्सटेंशन (.mp3) होगा।
अगर आपको किसी फाइल का पूरा नाम याद नहीं आ रहा है तो इसका पहला लेटर भी आपके काम आ सकता है । आपको विंडो के आइकन पर क्लिक कर स्टार्ट के सर्च बार मैं फाइल का पहला लेटर टाइप करना होगा। इसके बाद सिस्टम आपको उस लेटर से जुड़ी सभी फाइल्स show करेगा।
अगर आपने हाल ही में किसी फाइल को सेव किया है या इस्तेमाल किया है तो अपने PC के रीसेंट प्लेसेज सेक्शन में जाकर उस फाइल को खोज सकते हैं । इसमें आप अपने सभी नई एक्टिविटीज को भी देख सकते हैं।
एक्सटेंशन का उपयोग करें
अगर आपको फाइल का नाम याद नहीं आ रहा है तो फिर इसके एक्सटेंशन की मदद से आप इसे खोज सकते हैं।
मान लीजिए अगर आपने अपना फाइल MS Word document me सेव किया है तो इसका एक्सटेंशन (.doc /.docx) होगा।
वहीं यदि एक्सेल में सेव कियें हैं तो इसका एक्सटेंशन (.xls) होगा।
यदि कोई वीडियो फाइल है तो इसका एक्सटेंशन (.MP4) होगा और फाइल audio है तो इसका एक्सटेंशन (.mp3) होगा।
आधा नाम याद है तो भी हो जाएगा काम
अगर आपको किसी फाइल का पूरा नाम याद नहीं आ रहा है तो इसका पहला लेटर भी आपके काम आ सकता है । आपको विंडो के आइकन पर क्लिक कर स्टार्ट के सर्च बार मैं फाइल का पहला लेटर टाइप करना होगा। इसके बाद सिस्टम आपको उस लेटर से जुड़ी सभी फाइल्स show करेगा।
अगर आपने हाल ही में किसी फाइल को सेव किया है या इस्तेमाल किया है तो अपने PC के रीसेंट प्लेसेज सेक्शन में जाकर उस फाइल को खोज सकते हैं । इसमें आप अपने सभी नई एक्टिविटीज को भी देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment