सतीश धवन स्पेस सेंटर और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र
सतीश धवन स्पेस सेंटर
सतीश धवन स्पेस सेंटर को संक्षिप्त में शार सेंटर भी कहा जाता है। दरअसल वर्ष 2002 में श्रीहरिकोटा हाई एल्टीट्यूड रेंज यानी SHAR का नाम बदलकर सतीश धवन स्पेस सेंटर किया गया।
यह चेन्नई से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर में श्रीहरिकोटा द्वीप में स्थापित , इसरो का एक प्रमुख प्रमोशन केंद्र है। इस केंद्र में प्रमोचन राकेट कार्यक्रम के लिए अपेक्षित ठोस प्रणोदकों का उत्पादन तथा बृहद प्रणोदक चरणों की भूमि पर जांच करने के लिए स्थैतिक जांच एवं मूल्यांकन कांप्लेक्स नामक सुविधाएं विद्यमान है।
यहां पर जीएसएलबी के लिए प्रमोचन सुविधाओं के संवर्धन का कार्य शुरू किया गया है।
शार केंद्र के इसरो रेंज कांप्लेक्स में श्रीहरिकोटा के अलावा बालासोर और थुम्बा स्थित प्रमोचन रेंज में शामिल है।
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र तिरूवनंतपुरम के थुम्बा में स्थित है। इस अंतरिक्ष केंद्र के माध्यम से स्वदेशी राकेट, प्रमोचक राकेट और संबंध प्रौद्योगिकियों के विकास में तकनीकी विशेषता अर्जित की गई।
यह अंतरिक्ष केंद्र विमानन , मिशन गतिकी,ठोस नोदन प्रणोदक तथा रसायन, द्रव यांत्रिकी प्रणालियों और कंप्यूटर तथा आंकड़ा संसाधन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास कार्य कर रहा है।
इस केंद्र में स्थापित अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला, अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करती है।
ASLV, PSLV और GSLV परियोजनाओं के लिए यह एक अग्रणी केंद्र है तथा इस केंद्र में तिरुवनंतपुरम के निकट वालिया माला में प्रमोचक राकेट विकास के लिए सुविधाएं हैं।
Comments
Post a Comment