क्या आप जानते हैं इमोजी के बारे ये interesting facts
इमोजी ऑनलाइन दुनिया में संप्रेषण का एक बेहतरीन माध्यम बन गया है । अपने मोबाइल पर किसी से चैट करो और इमोजी का प्रयोग ना करो , यह हो ही नहीं सकता। मैं तो भईया जरूर करता हूं। क्योंकि इससे बेहतर कवनो दूसरा तरीका नहीं मिलता । पर क्या आप जानते हैं इमोजी के बारे ये कुछ जानने वाली बातें ....
➥ हर साल 17 जुलाई को इमोजी डे मनाया जाता है।
➥ Twitter पर भारतीय सबसे ज्यादा हंसते हुए या आंसू वाले चेहरे के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं ।
दूसरे नंबर पर मुस्कुराते हुए चेहरे वाला इमोजी का प्रयोग होता है और तीसरे नंबर पर हाथ जोड़े हुए इमोजी का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है।
➥ ट्विटर पर इमोजी का इस्तेमाल करने वाले करीब 86% युवाओं की उम्र 24 साल है।
➥ इमोजी का सबसे पहले इस्तेमाल सन 1995 में किया गया था। उस वक्त स्मार्टफोन पर नहीं बल्कि पेजर पर इमोजी भेजे जाते थे उस समय जापान में इसका प्रयोग सबसे ज्यादा हुआ।
Comments
Post a Comment