वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में भारत के 49 संस्थान

Times Higher Education  जो कि एक वैश्विक संगठन है , हाल ही में “ emerging economies University ranking  2019 ”जारी किया।
  इस रैंकिंग में भारत के 49 संस्थानों ने जगह बनाई है।
  पिछले साल इस रैंकिंग में भारत के 42 संस्थान शामिल थे।
  इस रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान ( IISC ) बैंगलोर 14 वें नंबर पर है , जो कि भारत में शीर्ष स्थान पर है।
27 वें स्थान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT मुंबई  है। 2018 की रैंकिंग में यह संस्थान 26 वें पायदान पर था।
IIT रुड़की 35 वें स्थान पर है।
✓✓ चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी इस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में पहले पायदान पर है।
इस सूची में चीन के सबसे अधिक 72 संस्थान शामिल है । शिन्हुआ यूनिवर्सिटी समेत शीर्ष पांच में से चार संस्थान चीन के हैं।
भारतीय संस्थानों की सूची :
भारत के टॉप 5 संस्थान जोकि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में शामिल है .....
1. IISC Bengaluru [ 14 वां ]
2. IIT Mumbai [ 27 वां ]
3. IIT Roorkee [ 35 वां ]
4. IIT Kanpur [ 46 वां ]
5. IIT Kharagpur [ 55 वां ]

Comments