वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में भारत के 49 संस्थान
Times Higher Education जो कि एक वैश्विक संगठन है , हाल ही में “ emerging economies University ranking 2019 ”जारी किया।
✓ इस रैंकिंग में भारत के 49 संस्थानों ने जगह बनाई है।
✓ पिछले साल इस रैंकिंग में भारत के 42 संस्थान शामिल थे।
✓ इस रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान ( IISC ) बैंगलोर 14 वें नंबर पर है , जो कि भारत में शीर्ष स्थान पर है।
✓ 27 वें स्थान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT मुंबई है। 2018 की रैंकिंग में यह संस्थान 26 वें पायदान पर था।
✓ IIT रुड़की 35 वें स्थान पर है।
✓✓ चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी इस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में पहले पायदान पर है।
इस सूची में चीन के सबसे अधिक 72 संस्थान शामिल है । शिन्हुआ यूनिवर्सिटी समेत शीर्ष पांच में से चार संस्थान चीन के हैं।
इस सूची में चीन के सबसे अधिक 72 संस्थान शामिल है । शिन्हुआ यूनिवर्सिटी समेत शीर्ष पांच में से चार संस्थान चीन के हैं।
भारतीय संस्थानों की सूची :
भारत के टॉप 5 संस्थान जोकि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में शामिल है .....
1. IISC Bengaluru [ 14 वां ]
2. IIT Mumbai [ 27 वां ]
3. IIT Roorkee [ 35 वां ]
4. IIT Kanpur [ 46 वां ]
5. IIT Kharagpur [ 55 वां ]
Comments
Post a Comment