मोहम्मद अली कमर बने भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच
भारत को मुक्केबाजी में राष्ट्रमंडल खेलों का प्रथम स्वर्ण पदक आने वाले मोहम्मद अली कमर को 14 जनवरी 2018 को भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। जो इस पद पर काबिज होने वाले अब तक के सबसे युवा कोच हैं।
मोहम्मद अली कमर को इस टीम का कोच, बनाए जाने से पहले शिव सिंह इस पद पर थे।
अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले मोहम्मद अली कुमार इससे पहले रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड की महिला टीम के कोच के रूप में कार्य कर चुके हैं।
मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेल 2002 में स्वर्ण पदक जीतने वाले मोहम्मद अली कमर , इतावली कोच रफेले बरगामास्को के साथ काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि “ मेरा फोकस फिटनेस पर रहेगा। इस तरह के खेल में फिटनेस बहुत ही जरूरी है। मैं ट्रेनिंग कार्यक्रम में कुछ बदलाव करूंगा लेकिन पहले अपने साथी कोचों से बात करूंगा। ”
Comments
Post a Comment