Train -18 का नाम अब वंदे भारत एक्सप्रेस

✓  भारत में निर्मित पहली इंजन रहित ट्रेन , जिसका नाम ट्रेन-18 था , जिसे अब बदल कर ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ’ रखा गया है इसकी घोषणा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की।

✓  train-18 में कोई अलग से इंजन नहीं लगाया गया है और इसमें 16 डिब्बे लगे हैं।

✓  यह पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन है, जो दिल्ली और वाराणसी के बीच कानपुर और प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी।

✓  इस ट्रेन के रफतार 160 किलोमीटर पर घंटा है,  जो सबसे पहले दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी।

✓  ट्रेन-18 को रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री द्वारा बनाया गया है। जिसको बनाने में 97 करोड रुपया खर्च हुआ है।

Comments

  1. Casino Games Finder - JammyHabanero Salsa & Habanero Pepper Sauce
    Find 서귀포 출장마사지 Casino 전주 출장안마 Games Finder (www.jtmhub.com) location 화성 출장샵 in New 논산 출장샵 Cumberland, 강원도 출장안마 CT.

    ReplyDelete

Post a Comment