विश्व एड्स दिवस | World Aids Day | | 1 December |
प्रत्येक वर्ष लगभग सभी देशों में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य इस खतरनाक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना होता है। दुनिया में 37.7 मिलियन लोग एचआईवी रोग से ग्रसित हैं । यह यूनिसेफ की रिपोर्ट है। भारत में एचआईवी से ग्रसित रोगियों की संख्या 2.1 मिलियन है, यह भारत सरकार की रिपोर्ट है। इस बात ही अंदाजा लगा लीजिए कि यह कितनी बड़ी सामाजिक समस्या बन गई है।
एचआईवी संक्रमित रोगियोंं मे यह निम्न कुछ सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं ....
एचआईवी संक्रमित रोगियोंं मे यह निम्न कुछ सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं ....
एचआईवी संक्रमण होने के कुछ हफ्तों के अंदर ही बुखार / थकान / शरीर पर चकत्ते बन जाना /गले में खराश /सांस लेने में समस्या / भूख कम लगना / दस्त होना आदि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
डॉक्टरों द्वारा एड्स के कुछ प्रमुख कारणों को बताया गया है जिसके कारण यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता हैं जैसे ;
✓ एचआईवी से ग्रसित किसी व्यक्ति के संक्रमित खून को किसी दूसरे व्यक्ति में चढ़ाने से
✓ असुरक्षित यौन संबंध से
✓ संक्रमित सिरिंज के पुनः उपयोग से
AIDS : ACQUIRED IMMUNO DEFICIENCY SYNDROME
HIV : HUMAN IMMUNODEFICIENCY VIRUS
Comments
Post a Comment