यूपीटीईटी परीक्षा जोकि 08/01/2020 को हुई थी‌ । उसकी आंसर-की जारी कर दी गई है ।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी परीक्षा जोकि 08/01/2020 को हुई थी‌ ।  उसकी आंसर-की जारी कर दी गई है ।

पेपर -1 तथा पेपर -2 दोनों की आंसर-की (UPTET
Answer Key) ऑफिशियल वेबसाइट
updeled.gov.in पर अपलोड की गई है। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की (UPTET
2019 Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं।

आंसर-की पीडीएफ फॉर्म में जारी की गई है। आंसर
की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 17
जनवरी 2020 है।

उम्मीदवार को प्रति आपत्ति 500
रुपए फीस देनी होगी।

उम्मीदवारों की आपत्ति सही पाए जाने पर फीस को रिफंड कर दिया जाएगा।

Pdf download करने के लिए click करें

(Primary)

(Upper  primary)





Comments