वाटर पोलो | वाटर पोलो खेल से संबंधित सामान्य जानकारी |



✓ वाटर पोलो की आधिकारिक प्रतियोगिता सन् 1874 में लंदन में हुई ।

✓ पहला अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1890 ई० में इंग्लैंड तथा स्कॉटलैंड के बीच हुआ था।


✓ इस खेल की शुरुआत इंग्लैंड में सन 1860 ई० में  हुयी ।

✓ इस खेल को शुरू करने का श्रेय  विलियम विल्सन को जाता है।

✓  1950 ई० में खेल के नियम बनाने के लिए “अन्तर्राष्ट्रीय वाटर पोलो बोर्ड ” का गठन हुआ।

 ✓ इस खेल के लिए 20 से 30 मी० लम्बा एवं 8 से 20 मी० चौड़ा पानी का क्षेत्र होता है , गेंद का वजन 400 से 450 ग्राम तक होता है और गोल पोस्ट सामान्यतः 3 मी० चौड़ा , पानी की सतह से 0.9 मी० ऊँचा होता है।

✓✓ वाटर पोलो खेल से संबंधित शब्दाबली :

 गोल लाइन, कैपस, पर्सनल फॉल्ट 2 मी० लाइन, 4 मी० लाइन,
अंडर इसरलेसिंग आदि ।

Comments