चिकित्सा से संबंधित प्रमुख जांच
MRI ( magnetic resonance imaging ) :
शरीर के किसी भी हिस्से में विकृति का एकदम सही पता लगाने के लिए m.r.i. यानी मैग्नेटिक रिजोनेंस इमेजिंग का उपयोग किया जाता है।
CT scan (Computed Tomography Scan):
संपूर्ण शरीर में किसी असामान्य या विकृति का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन का उपयोग किया जाता है।
ECG (ELECTRO CARDIO GRAM) :
हृदय से संबंधित विकारों का अथवा असामान्यताओं का पता लगाने के लिए ईसीजी यानी इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम उपयोग किया जाता है।
EEG (ELECTRO ENCEPHALO GRAPH ) :
मस्तिष्क की विकृतियों अथवा असामान्यताओं का पता लगाने के लिए EEG यानी इलेक्ट्रो इंसफॉलो ग्राफ का प्रयोग किया जाता है।
PACEMAKER :
हृदय की गति को सामान्य अवस्था में लाने हेतु पेसमेकर का उपयोग किया जाता है।
WIDAL TEST :
टाइफाइड बुखार की जांच हेतु विडाल टेस्ट का उपयोग किया जाता है।
Comments
Post a Comment