मंकीपॉक्स क्या है ?

✓✓ 22 जुलाई 2022 को WHO ने  मंकीपॉक्स की समस्या को देख कर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया।

✓✓ मंकीपाक्स एक वायरल जूनोटिक संक्रमण है जो मंकीपॉक्स वायरस के कारण होता है।

✓✓ यह जानवरों से इंसानों में फैलता है और एक इंसान से दूसरे इंसान में भी फैल सकता है।

लक्षण :

सर दर्द , बुखार , बदन दर्द

सूजी हुई लसिका ग्रंथि

चेहरा, आंख, मुख , गला , हथेली और तलवों पर चकत्ते या गांव का होना।

Comments