शौक को कैरियर में कैसे बनाएं



1. सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आप किस क्षेत्र में अच्छे हैं। इसके लिए आप अपने लिए वक्त निकालिए और एकांत में बैठिए और अपने आप से पूछिए , विचार कीजिए। विचार कीजिए कि आप खाली वक्त में क्या करते हैं । क्या करने में आपको अच्छा लगता हैं‌। यानी आप की हॉबी क्या है।
 आप अपने बचपन से लेकर अब तक की अपनी जीवन यात्रा को याद करिए। बचपन की कोई आदत जिसे आप करने में अच्छा महसूस करते हो ।

2. अब इस पर विचार कीजिए कि उस हाबी से संबंधित कौन सी सेवाएं या उत्पाद लोगों को दिया जा सकता है। उसके लिए अपने उत्पाद की खासियत के बारे में और टारगेट ऑडियंस के बारे में विचार कीजिए।

3. अब अपनी हॉबीज से संबंधित सेवाएं या उत्पाद को एक्शन में लाने हेतु रणनीति बनाएं। रणनीति का मतलब उन सेवाओं व उत्पादों को विकसित करने के लिए रोडमैप तैयार करना है । इससे आपको आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी।

4. अपनी प्राथमिकताओं को समझते हुए एक बार में अपनी केवल एक ही हाँबी पर ध्यान दें।

5. अपनी सभी तैयारियों का विश्लेषण/जाँच करें और हार न मानें ।

और एक बात यह कतई आशा न रखें कि आपको काम शुरू करते ही सफलता मिल जाएगी ! धर्य रखें।


धन्यवाद ! 

Comments